एनटीपीसी का लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 5 फीसदी घटकर 2,944.03 करोड रूपए रहा। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने बंबई शेयर बाजार को शुक्रवार को यह जानकारी दी। वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में इसे 2,944.03 करोड रूपए या 3.57 रूपए प्रति शेयर का लाभ हुआ। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 3,093.54 करोड रूपए या 3.75 रूपए प्रति शेयर का लाभ हुआ था। कंपनी का कारोबार भी वित्त वर्ष 2014-15 की जनवरी-मार्च तिमाही में घटकर 19,314.58 करोड रूपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 20,939.08 करोड रूपए था। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 6.3 प्रतिशत घटकर 10,290.86 करोड रूपए रहा।