businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनटीपीसी के शेयरों को मिला1.18 गुना अभिदान

Source : business.khaskhabar.com | Feb 23, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 NTPC disinvestment gets 1.18 percent higher subscription on sale of sharesनयी दिल्ली। मंगलवार को देश की सबसे बडी बिजली उत्पादक कंपनी एनटपीसी लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री की शुरूआत जोरदार रही और पहले दो घंटे में ही संस्थागत निवेशकों के हिस्से में प्रस्तुत शेयरों से अधिक अभिदान मिल गया।

शेयर बाजार के जरिए दो दिन में बिक्री के इस कार्यक्रम के पहले दिन संस्थागत निवेशकों की बारी थी। उनके लिए 32.98 करोड शेयरों की पेशकश की गयी है। बिक्री शुरू होने के पहले दो घंटे में ही उनके हिस्से की शेयर पेशकश का 1.18 गुना: 38.92 करोड शेयर का अभिदान मिल चुका था। खुदरा निवेशकों के लिए बोली लगाने का मौका बुध को मिलेगा।

उनके लिए 20 प्रतिशत शेयर अलग रखे गए हैं। सरकार एनटीपीसी 41.22 करोड से अधिक शेयर या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी 122 रूपए प्रति शेयर के आधार पर बेच रही है। पेशकश को पूर्ण अभिदान मिल जाता है तो सरकार को 5,030 करोड रूपए मिलेंगे। यह शेयर आज बाजार में 1.69 प्रतिशत गिरकर 124.70 रूपए पर चल रहा था।