businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एनएचपीसी का शुद्ध लाभ 388 करो़ड रूपये हुआ

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 NHPC net profit was Rs 388 croreनई दिल्ली। देश की सबसे ब़डी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ मौजूदा कारोबारी वर्ष की तीसरी तिमाही में दोगुने से अधिक बढ़कर 388.02 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 179.83 करो़ड रूपये था। कंपनी ने शेयर बाजार में दी गई नियामकीय सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय 1,440.90 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,177.04 करो़ड रूपये थी।

कंपनी अभी एकल आधार पर 4,987 मेगावाट और समेकित आधार पर 6,507 मेगावाट बिजली का उत्पादन करती है और देश की कुल पनबिजली उत्पादन क्षमता में 15 फीसदी योगदान करती है। एनएचपीसी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रत्येक शेयर के लिए 92 पैसे का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर 3.16 फीसदी तेजी के साथ 21.25 रूपये पर बंद हुए।