नाबार्ड ने मंजूर किया हरियाणा को 50.99 करोड रूपए का ऋण
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2014 | 

चंडीगढ। नाबार्ड ने हरियाणा में ग्रामीण आधारभूत सरंचना विकास निधि (आरआईडीएफ) की 20 वीं खेप के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों में आंगनव़ाडी केंद्रों के निर्माण के लिये 50.99 करो़ड रूपए ऋण को मंजूरी दी है। नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डि.बि. देशपांडे ने आज यहां बताया कि अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहबाद, रिव़ाडी, गुडग़ांव, झज्ज, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र, मेवात, पलवल, पचंकूला, रिव़ाडी, रोहतक, सोनीपत और यमुनानगर में 603 आंगनव़ाडी केंद्रों के लिए यह राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि इन परियोजनाओं के अंतर्गत 453 गांवों में इन केंद्रों के माध्यम से लगभग 27 हजार बच्चों और 12 हजार गर्भवती महिलाओं और किशोरियों के बेहतर पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।