इंडिया सीमेंट्स के निदेशक पद से श्रीनिवासन का इस्तीफा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2015 | 

नई दिल्ली। एन. श्रीनिवासन ने वित्तीय सेवा कंपनी इंडिया सीमेंट्स कैपिटल (आईसीसीएल) के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। यह इंडिया सीमेंट्स समूह की इकाई है। बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में आईसीसीएल ने कहा कि एन. श्रीनिवासन तथा टीएस रघुपति ने कंपनी के निदेशक मंडल से 30 मार्च, 2015 से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसीएल की वेबसाइट के अनुसार, यह चेन्नई के उद्योग घराने इंडिया सीमेंट्स की इकाई है। श्रीनिवासन इसके चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे हैं। वेबसाइट के अनुसार श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स के प्रबंध निदेशक भी हैं।