businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मेरे उत्पादों पर छापा विदेशी कंपनियों की साजिश : रामदेव

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 My products featured on the plot of foreign companies: Ramdevलखनऊ। पतंजलि ब्रांड के स्वामी एवं योगगुरू स्वामी रामदेव ने शुक्रवार को कहा कि उनके खाद्य उत्पादों के खिलाफ छापेमारी विदेशी कंपनियों की साजिश है। बाबा रामदेव ने कहा, ""अब विदेशी कंपनियां हमारे प्रोडक्ट्स से घबरा गई हैं। उन सभी में हलचल मच गई है। इस वजह से ये लोग मुझे बदनाम करने के लिए हजारों करो़ड रूपये भी खर्च कर सकते हैं।""

लखनऊ में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बाबा पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने दावा किया कि अगले साल तक उनकी कंपनी पंतजलि, यूनिलीवर को छो़डकर दूसरी सभी कंपनियों को पछ़ाड देगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा, ""इन दोनों से मेरी खानदानी दुश्मनी नहीं है कि मैं उनसे हमेशा ही ल़डता फिरूं।""

कालाधन कब तक वापस आएगाक् इस सवाल पर बाबा रामदेव ने कहा, ""कालाधन वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने समय दिया है।"" उन्होंने कहा कि मोदी को नीचा दिखाने के लिए ही पूरे देश में असहिष्णुता का हल्ला मचाया गया है। बाबा ने उत्तर प्रदेश में पोलीथिन पर रोक लगाने के फैसले पर अखिलेश सरकार की प्रशंसा की।