"माय वोडाफोन एप" का उपयोग निशुल्क
Source : business.khaskhabar.com | Dec 24, 2015 | 

नई दिल्ली। वोडाफोन इंडिया ने "माय वोडाफोन एप" लांच किया है, जिसका इस्तेमाल देश में वोडाफोन के प्रीपेड एवं पोस्टपेड उपभोक्ता बिना इंटरनेट शुल्क के दिनभर और रातभर कर सकते हैं।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने फोन के इस्तेमाल, प्लान के विवरण, बिल भुगतान जैसी जानकारियां प्राप्त कर सकता है, रीचार्ज या बोनस कार्ड खरीद सकता है, बेस्ट ऑफरों का लाभ उठा सकता है, अपने एम-पैसा खाते का उपयोग कर सकता है, परिजनों या दोस्तों के लिए बिल का भुगतान कर सकता है।
एप के इस्तेमाल से उपभोक्ता एमएनपी अनुरोध भी कर सकता है। वोडाफोन इंडिया के प्रमुख-रिटेल एवं डिजिटल कविता नायर ने कहा, ""हमारे एप उपभोक्ताओं को सहूलियत दे रहे हैं। वे खरीदारी करने, नई सेवा लेने तथा समाचार/जानकारी हासिल करने के लिए एप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उपभोक्ताओं की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एप को डिजाइन किया गया है।"" एंड्रॉयड आधारित "माय वोडाफोन एप" गूगल प्ले से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है। बाद में इस एप को अन्य यूजर इन्टरफेस पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।