businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुरूगप्पा समूह करेगा 250 करो़ड रूपये का स्वनिवेश

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Murugappa group to invest Rs.250 crore in venturesचेन्नई। विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाले मुरूगप्पा समूह ने कहा कि मौजूदा कारोबारी साल में वह अपने कारोबार में 250 करो़ड रूपये का निवेश करेगा। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह निवेश क्षमता विस्तार और प्रौद्योगिकी उन्नयन पर किया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि समूह जापानी साझेदार मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस समूह से बीमा संयुक्त उपक्रम चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में उसकी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए बातचीत कर रहा है। समूह के उपाध्यक्ष एमएम मुरूगप्पा ने गुरूवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ""मौजूदा कारोबारी साल में हमारा पूंजीगत खर्च करीब 250 करो़ड रूपये होगा। यह उतना ही है, जितना हमने गत वर्ष खर्च किया था।"" उन्होंने कहा कि सबसे ब़डे निवेश के तौर पर पंजाब में बनने वाली साइकिल फैक्ट्री में 90 करो़ड रूपये का निवेश किया जाएगा। समूह की कंपनी टयूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया साइकिल का उत्पादन करती है। शेष निवेश समूह की अन्य कंपनियों पर किया जाएगा।