businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुंबई मेट्रो ने शुरू की ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mumbai Metro One launches online top up facility for commuters मुंबई। मुंबई मेट्रो वन ने स्मार्ट कार्डधारकों के लिए ऑनलाइन टाप-अप सुविधा शुरू की है। इसके तहत यात्री अपने कार्ड इंटरनेट युक्त मोबाइल फोन तथा कंप्यूटरों के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने टाप-अप सुविधा शुरू की है और स्मार्ट कार्ड उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिचार्ज सेवाएं 50 बैंकों के साथ शुरू की गई हैं। इस सेवा की अगुवाई आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक अपने पेमेंट गेटवे सेवाओं के जरिए करेगा। यात्री इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे।