मुंबई मेट्रो ने शुरू की ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा
Source : business.khaskhabar.com | Dec 26, 2014 | 

मुंबई। मुंबई मेट्रो वन ने स्मार्ट कार्डधारकों के लिए ऑनलाइन टाप-अप सुविधा शुरू की है। इसके तहत यात्री अपने कार्ड इंटरनेट युक्त मोबाइल फोन तथा कंप्यूटरों के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं। यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार कंपनी ने टाप-अप सुविधा शुरू की है और स्मार्ट कार्ड उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन रिचार्ज सेवाएं 50 बैंकों के साथ शुरू की गई हैं। इस सेवा की अगुवाई आईसीआईसीआई बैंक तथा भारतीय स्टेट बैंक अपने पेमेंट गेटवे सेवाओं के जरिए करेगा। यात्री इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड तथा क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कर सकेंगे।