अब खरीदो मोटोरोला का यह फोन, क्योंकि...
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2015 | 

नई दिल्ली। फोन बनाने वाली मोटोरोला ने मोटो जी (जेन 2) के दाम घट गए है। दाम घटने के बाद मोटोरोला का यह स्मार्टफोन 3000 रूपए सस्ता हो गया है। मोटोरोला मोटो जी (सेकंड जेनरेशन) अब फ्लिपकार्ट पर 12,999 रू की जगह 9,999 रू में मिल रहा है।
मोटोरोला ने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए यह ऎलान किया। इस पोस्ट में लिखा था, "सरप्राइज! सरप्राइज! ब्रैंड न्यू मोटो जी आपका हो सकता है सिर्फ 9,999 रूपए में।" इस फोन की कीमत में आई कमी को बजट सेगमेंट में फोन की पकड बनाए रखने की मोटोरोला की कोशिश माना जा रहा है। इस बजट फोन की सबसे बडी कमजोरी यह है कि यह स्मार्टफोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी को सपोर्ट न करना है।
इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल ऑटोफोक्स प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन में ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स के साथ 2 माइक्स हैं। अगर इसकी बैटरी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 2070 एमएएच की बैटरी है।