businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आ गए अच्छे दिन...मदर डेयरी ने दूध के दाम 2 रूपये लीटर घटाए

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mother Dairy reduces milk prices by Rs 2 per litreमुंबई। प्रमुख राष्ट्रीय दुग्ध आपूर्तिकर्ता कंपनी मदर डेयरी ने नगर में टोन्ड और डबल टोन्ड दूध के दाम दो रूपये प्रति लीटर घटाने की शुक्रवार को घोषणा की। नयी कीमतें आज से प्रभावी हो गई है। मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, दूध की खरीद कीमत के स्थिर रहने की स्थिति को देखते हुए हमने यह लाभ उपभोक्ताओं को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमआरपी) में दो रूपये प्रति लीटर की कटौती के साथ हस्तांतरित करने का फैसला किया है।

एक लीटर टोन्ड दूध पहले 38 रूपये में उपलब्ध था जो अब 36 रूपये में मिलेगा जबकि प्रति लीटर डबल टोन्ड दूध की कीमत अब 33 रूपये होगी जो पहले 35 रूपये प्रति लीटर मिलता था। हालांकि कंपनी ने कहा कि वह इस बात को सुनिश्चित करती रहेगी कि किसानों को अपने उत्पादों के लिए लाभकारी मूल्य मिले जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित किये गये न्यूनतम समर्थन मूल्य के बराबर अथवा उससे अधिक ही है।