businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन की 40 फीसदी से अधिक वेबसाइटों में सुरक्षा खामियां

Source : business.khaskhabar.com | Feb 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 More than 40 percent of China security flaws in websitesबीजिंग। चीन की 40 प्रतिशत से अधिक वेबसाइटों की पहचान की गई हैं, जिनमें सुरक्षा खामियां पाई गई हैं। चीन की इंटरनेट सुरक्षा कंपनी "किहु 360" की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने 2015 में इन वेबसाइटों में दस लाख से अधिक सुरक्षा खामियों की पहचान की। ये वेबसाइटें कुल स्कैन वेबसाइटों का 43.9 प्रतिशत है, जिसमें से 13 प्रतिशत वेबसाइटों को अत्यधिक खतरा है।

इनमें से सिर्फ 4.7 प्रतिशत सुरक्षा खामियों को ही ठीक गया है। इसमें से 10.3 प्रतिशत को 24 घंटे के दौरान दुरूस्त किया गया है, जबकि आधे से अधिक अन्य वेबसाइटों को एक सप्ताह से भी अधिक समय में ठीक किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 1,282 वेबसाइटों की सुरक्षा खामियों की वजह से 5.53 अरब से अधिक निजी जानकारियां लीक हो सकती हैं। स्वास्थ्य देखरेख क्षेत्र में लीकेज दर अत्यधिक है।