businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मूडीज ने भारत की अर्थव्यवस्था पर जताया भरोसा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Moody extreme confidence in Indian economy     नई दिल्ली। साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने गुरूवार को भारत का साख परिदृश्य यह कहते हुए स्थिर से बढाकर सकारात्मक कर दिया है कि सरकार आर्थिक शक्ति बढाने के लिए कदम उठा रही है। साथ ही एजेंसी ने इस बात पर जोर दिया कि अगले करीब एक-डेढ साल में रेटिंग बढ सकती है।

अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, "मूडीज का फैसला साख परिदृश्य स्थिर से सकारात्मक इस आधार पर किया जा रहा है कि ऎसी संभावना बढ रही है कि नीति निर्माता देश की आर्थिक शक्ति बढाएंगे जिससे आने वाले दिनों में देश की वित्तीय ताकत बढेगी।"

मूडीज ने भारत को "बीएए 3" रेटिंग प्रदान की है जो निवेश श्रेणी से नीचे है। मूडीज की निवेश सेवा ने कहा कि अनुकूल जनांकिकी, आर्थिक विविधता और ऊंची बचत तथा निवेश दर भारत के लिए ढांचागत लाभ के तौर पर काम करेगा। इसके अलावा वैश्विक स्तर पर जिंस मूल्य में नरमी तथा नकदी की स्थिति के कारण भारत की वृद्धि दर ऊंची रहेगी।

(IANS)