मौद्रिक नीति समीक्षा में दर यथावत रहने की संभावना
Source : business.khaskhabar.com | Feb 01, 2016 | 

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) मंगलवार को मौजूदा कारोबारी साल में आखिरी बार मौद्रिक नीति समीक्षा करेगा और विश्£ेषकों को मुख्य दरों में बदलाव की उम्मीद नहीं है। सिटीग्रुप ने एक बयान में कहा, ""निकट भविष्य में उपभोक्ता महंगाई बढ़ने के जोखिम और आगामी वर्ष के लिए बजट संबंधी अनिश्चितता के कारण हमें उम्मीद है कि 29 फरवरी को बजट पेश होने से पहले आरबीआई दरों में बदलाव नहीं करेगा।"" बयान में यह भी कहा गया है कि बजट पेश होने के बाद मार्च या अप्रैल 2016 में मुख्य दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की जा सकती है।
उपभोक्ता महंगाई दर में वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिसंबर 2015 में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.61 फीसदी दर्ज की गई है, जो इससे एक महीने पहले 5.41 फीसदी थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर खाद्य महंगाई दर भी दिसंबर में बढ़कर 6.4 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 6.07 फीसदी थी। इस दौरान दलहन और प्याज की कीमतें ऊंचे स्तर पर बनी रहीं। डीबीएस ने कहा, ""आरबीआई की बैठक दो फरवरी को होगी और हमारा अनुमान है कि मुख्य दरें जस की तस बनी रहेगी।"" आरबीआई ने आखिरी बार सितंबर 2015 में रेपो दर में 50 आधार अंकों की कटौती कर इसे 6.75 फीसदी कर दिया था।