businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

...बढ सकती हैं मोबाइल शुल्क दरें!

Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mobile tariff rates may go up with rise in spectrum price: COAIनई दिल्ली। दूरसंचार उद्योग का कहना है कि स्पेक्ट्रम मूल्य में बढोत्तरी से मोबाइल सेवा दरें बढेंगी और सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर इसका प्रतिकूल असर पडेगा। उद्योग संगठन सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यू ने इस बारे रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है। इसके अनुसार ,"उंचे आरक्षित मूल्य से कंपनियों की कारोबारी व्यावहार्यता पर प्रतिकूल असर पडेगा। इससे शुल्क दर बढेंगे और अंतत: सरकार के उचित दर, ग्रामीण घनत्व व डिजिटल इंडिया के लक्ष्य प्रभावित होंगे।" ऎसा माना जाता है कि एसोएिसशन ने यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा को भी भेजा है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए आरक्षित मूल्यों को पांच जनवरी को मंजूरी दी है।