businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मोबाइल फोन, कैमरे एक साथ बाजार में रह सकते हैं : कैनन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mobile phones, cameras can co exist, says Canonनई दिल्ली। डिजिटल कैमरा बनाने वाली कंपनी कैनन ने कहा कि सिंगल-लेंस रिफ्लेक्स (एसएलआर) कैमरों का बाजार इस साल दो गुना बढ़कर चार लाख कैमरों का हो जाएगा। कंपनी ने साथ ही कहा कि कैमरे के बाजार को मोबाइल फोन से कोई खतरा नहीं है, यद्यपि कम कीमत वाले कैमरे के बाजार में कुछ संकुचन जरूर हुआ है। कैनन इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कजुटाडा कोबायाशी ने आईएएनएस से कहा, ""एसएलआर कैमरे का बाजार इस साल दो गुना बढ़ जाएगा, जो 2012 में दो लाख कैमरे का था।"" यह पूछने पर कि कैमरे वाले मोबाइल फोन बाजार में आने से कम कीमत वाले खंड में कितना नुकसान हुआ है, उन्होंने कहा कि सरल, कंपैक्ट कैमरे का बाजार 30 फीसदी घटा है।

कोबायाशी ने कहा, ""लेकिन इंटरचेंजेबल डिजिटल सिंगल-रिफ्लेक्स कैमरे का बाजार 28 फीसदी बढ़ा है। सरल कंपैक्ट कैमरे की कीमत 6,000 रूपये से 10,000 रूपये के बीच है, जबकि एसएलआर कैमरे की कीमत 30,000 रूपये से पांच लाख रूपये के बीच है।"" उन्होंने कहा, ""इस तरह घाटे की भरपाई हो गई और आय के मामलें में वृद्धि दर्ज की जा रही है।"" उन्होंने आगे कहा, ""मोबाइल फोन कैमरा और अकेला कैमरा दोनों बाजार में साथ-साथ बिक सकते हैं।""

कंपनी ने मंगलवार को दो कैमरे-ईओएस 5डीएस और ईओएस 5डीएसआर लांच किए। ये 50.6 मेगापिक्सेल वाले कैमरे हैं। इनकी कीमत 2,50,000 रूपये 2,70,000 रूपये के बीच है और लेंस को साथ मिलाकर इनकी कीमत 4,00,000 रूपये तक पहुंच सकती है। ये कैमरे फैशन, लैंडस्केपिंग और स्टुडिया कार्य करे वाले पेवेशवर छाया चित्रकारों को लक्ष कर पेश किए गए हैं। कंपनी को 2014 में 2,026 करो़ड रूपये की आय हुई थी, जो 2015 में 14 फीसदी अधिक रहने का अनुमान है। भारत में इनके विनिर्माण के बारे में उन्होंने कहा, ""अभी कोई योजना नहीं है।"" उन्होंने हालांकि कहा, ""बेंगलुरू में हमारा सॉफ्टवेयर विकास केंद्र है, जहां 70 लोग काम करते हैं। भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पादों का निर्यात चीन, मलेशिया और वियतनाम को किया जाता है।"" कंपनी ने कहा कि 2015 में अब तक उसने करीब 20 उत्पाद पेश किए हैं और दीपावली के दौरान कुछ और उत्पाद पेश किए जाएंगे।