मोबिकविक का उबेर के साथ करार
Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2015 | 

नई दिल्ली। मोबाइल के जरिए भुगतान करने वाली कंपनी मोबिविक ने उबेर इंडिया के साथ एक समझौता किया है। यह जानकारी कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर दी। इस समझौते के बाद उबेर ग्राहकों से क्रेडिट तथा डेबिट कार्ड भुगतान कराने के लिए मोबिविक का इस्तेमाल कर पाएगा। मोबिविक के संस्थापक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिपिन प्रीत सिंह ने कहा, ""हमारी व्यवस्था मोबाइल भुगतान की पेंचीदगी समाप्त कर इसे सरल बनाती है।"" ग्राहक सिर्फ क्रेडिट कार्ड के विकल्प का इस्तेमाल करेंगे, अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का ब्योरा देंगे तथा वे मोबिविक के 2एफए विकल्प के जरिए सुरक्षित भुगतान कर पाएंगे। नया मोबिविक कार्ड भुगतान सेवा सभी एंड्रायड फोन पर करीब एक सप्ताह से उपलब्ध है, वहीं व्हिल्स्ट आईओएस उपभोक्ताओं को यह फीचर आने वाले सप्ताह में उपलब्ध होगा।