माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया लूमिया 550 जाने फीचर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 07, 2015 | 

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया 550 के नाम से लॉन्च किया है। लूमिया 550 में 4.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
लूमिया 550 में 1 जीबी रैम दी गई है। फोन की इंटरल मैमोरी 8 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 200 जीबी तक किया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5 मैगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 2 मैगापिक्सल का कैमरा लगाया है। रियर कैमरे में ऑटो/मैनुअल एक्सपोजर, जीयोटैगिंग और टच फोकस जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
अच्छे बैट्री बैकअप के लिए लूमिया 550 में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि लूमिया 550 की बैट्री 28 दिन का स्टैंडबाय टाइम, 2जी नेटवर्क पर 16 घंटे तक का टॉक टाइम, 3जी नेटवर्क पर 14 घंटे तक का टॉक टाइम और 4जी पर 17 घंटे तक का टॉक टाइम देगी। लूमिया 550 की कीमत 9100 रूपए रखी गई है। बताया जा रहा है कि यह फोन दिसंबर माह से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।