businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रामीण इंटरनेट और क्लाउड सॉल्यूशन पर ध्यान देगी माइक्रोसाफ्ट कॉर्पोरेशन

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Microsoft corporation to focus on village internet and cloud solution, Must read नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया पहल का समर्थन करते हुए विश्व की सबसे बडी साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट कार्प ने कहा कि वह प्रौद्योगिक नवप्रवर्तन के जरिए देश को "बदलने" के प्रयासों में सरकार की मदद करेगी। डिजिटल इंडिया सप्ताह के शुभारंभ के मौके पर वीडियो से भेजे एक संदेश में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नाडेला ने कहा कि प्रौद्योगिकी, कार्यक्रम के प्रमुख क्षेत्रों में सरकार की पहल का समर्थन कर सकती है।

इन क्षेत्रों में ग्रामीण इंटरनेट संपर्क, सभी के लिए डिजिटल क्लाउड सेवाएं व सरकार के लिए संचार व उत्पादकता सेवाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, "माइक्रोसाफ्ट में हमारा मुख्य जोर धरती पर हर व्यक्ति एवं हर संगठन को सशक्त बनाने पर है ताकि वह अधिक से अधिक चीजें हासिल कर सके। इसी तरह, डिजिटल इंडिया पहल का जोर प्रौद्योगिकी की ताकत का पूरा इस्तेमाल कर भारत को बदलने में मदद करने पर है।"