माइक्रोसॉफ्ट का नया स्मार्टफोन, कीमत 4,380 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Mar 28, 2015 | 

आप अगर सस्ता स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो यह फोन आपके बजट और फीचर के हिसाब कम कीमत में शानदार ऑप्शन होगा। माइक्रोसॉफ्ट लुमिया नया स्मार्टफोन 430 पेश करने वाली है जो डुअल सिम स्मार्टफोन होगा। यह कंपनी द्वारा पिछले साल पेश किए गए लुमिया 435 से भी सस्ता होगा। कंपनी ने इस फोन की कीमत 70 डॉलर (4,380 रूपए) बताई है। इस फोन का डिजाइन पहले वाले लुमिया फोन से थोडा अलग है लेकिन इसके अन्य फीचर्स पहले वालों जैसे ही हैं। यह विंडोज 8.1 आधारित फोन है और इसे विंडोज 10 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का फिक्स्ड कैमरा है लेकिन इसमें फ्लैश नहीं है। इसकी बिक्री अप्रैल से शुरू होगी।