माइक्रोमैक्स ने पेश किया "कैनवस सेल्फी फोन", फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल
Source : business.khaskhabar.com | Dec 09, 2014 | 

नई दिल्ली। सेल्फी के दीवानों के लिए खुश खबरी है। भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने 13 मेगाफिक्सल का फ्रंट कैमरा वाला स्टार्टफोन माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी लॉन्च किया है। इतना ही नहीं इसमें फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी स्मार्टफोन की कीमत की खुलसा नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन जनवरी को दूसरे हफ्ते से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से इसे खरीदा जा सकता है।
माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी मैजिस्टिक ब्लू और एंगलिक व्हाइट दो रंगो में मिलेगा। इसके साथ ही इसका बैक पैनल को लैदर फिनिश दी गई है जो इसे और भी आकर्षक बनाती है। माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी लॉन्चिंग इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर विनीत तनेजा ने कहा माइक्रोमैक्स की कोशिश होती है कि अपने यूजर्स के लिए हमेशा अच्छे प्रोडक्ड बनाए। हमारा नया स्मार्टफोन सेल्फी यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका सॉफ्टलेयर और हार्डवेयर दोनों ही सेल्फी यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी स्मार्टफोन सेल्फी के दीवानों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरे के साथ 13 मेगापिक्सल का ही रीयर कैमरा भी दिया गया है। यह दोनों ही कैमरे ऑटो फोकस है। इसके साथ ही इसमें कई और भी टूल दिए गए हैं जो इसके कैमरे को और भी शानदार बनाते हैं।
ये खास है माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में--
-माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 1.7त्रH5 वाला मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है।
-इसमें 16त्रक्च की इंटरनल मेमोरी है जिसे एसडी कार्ड की सहायता से 32GBतक बढ़ाया जा सकता है।
- माइक्रोमैक्स कैनवस सेल्फी में 4.7 इंच की 720&1280p रेजोल्यूशन Hष्ठ ढढ्क्कस् डिस्प्ले दी गई है।
- यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।
- इसमें 2300mAh बैटरी दी गई है।