businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दुनिया का 10वां सबसे बडा मोबाइल फोन ब्रांड बना माइक्रोमैक्स

Source : business.khaskhabar.com | Jun 03, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Micromax become worlds 10th biggest smarphone company, must Read  नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता माइक्रोमैक्स जनवरी-मार्च तिमाही में 1.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दुनिया के शीर्ष 10 हैंडसेट वेंडरों में शामिल रही। अनुसंधान फर्म गार्टनर ने यह जानकारी दी है। गार्टनर के आंकडों के मुताबिक, 2015 की पहली तिमाही के दौरान फीचर और स्मार्टफोन की कुल बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले ढाई प्रतिशत बढकर 46.03 करोड इकाइयों की रही।

कोरियाई फर्म सैमसंग 21.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर रही, जबकि 13.1 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ एप्पल दूसरे, 7.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ माइक्रोसाफ्ट तीसरे, 4.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलजी चौथे और 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनोवो पांचवे पायदान पर रही। शीर्ष 10 कंपनियों में हुआवेई की बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत, शियाओमी की बाजार हिस्सेदारी 3.2 प्रतिशत, टीसीएल कम्युनिकेशन की बाजार हिस्सेदारी 3.1 प्रतिशत, जेडटीई की बाजार हिस्सेदारी 2.7 प्रतिशत और माइक्रोमैक्स की बाजार हिस्सेदारी 1.8 प्रतिशत रही।