माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किया सस्ता 3जी स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2015 | 

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी माइक्रोमैक्स ने कम कीमत में नया 3जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स ने इस नए स्मार्टफोन का नाम बोल्ट एस 300 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 3300 रूपए है। बोल्ट एस 300 फोन में 1 गीगाहर्ट्स प्रोसेसर, 4 इंच डिस्प्ले, एंड्रॉयड किटकैट, 512 एमबी रैम और 4 जीबी रैम विद एक्सपैंडेबल मैमोरी जैसे फीचर हैं। इसके दाम का फिलहाल ऎलान नहीं हुआ है। और यह अप्रैल के मध्य तक बाजार में आएगा। इस फोन में फ्रंट फेसिंग और रियल कैमरा वीजीए दिया गया है। इस फोन की बैटरी 1200 एमएएच की दी गई है।