businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

3499 रूपए में माइक्रोमैक्स का 3जी बोल्ट क्यू 339 स्मार्टफोन

Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Micromax Bolt Q339 priced at Rs 3499 launched on Flipkartनई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सीरिज के अंतर्गत अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। माइक्रोमैक्स ने अपना यह नया स्मार्टफोन बोल्ट क्यू 339 नाम से लॉन्च किया है। माइक्रोमैक्स का यह नया फोन 3जी कनेक्टिविटी वाला है। बोल्ट क्यू 339 में 4.5 इंच की स्क्रीन दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के 4.4.2 ऑपरेटिंग सिस्अम पर काम करता है।

यह एक ड्युल सिम सपोर्ट फोन है। बोल्ट क्यू 339 4 जीबी की इंटरनल मैमोरी के साथ आता है जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32 जीबी तक बढा सकते हैं। साथ ही कंपनी में इसमें 512 एमबी की रैम दी है। कैमरे की बात करें तो बोल्ट क्यू 339 में 5 मैगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी ने बोल्ट क्यू 339 में 1650 एमएएच पावर की बैट्री दी है जो कि 5 घंटे का टॉकटाइम देती है। बोल्ट क्यू 339 की कीमत 3499 रूपए रखी गई है। यह फोन ई कॉमर्स वेबसाइट फि्लपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।