businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन बोल्ट क्यू 338

Source : business.khaskhabar.com | Sep 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Micromax Bolt Q338 listed on official Websiteनई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नए स्मार्टफोन से पर्दा हटाते हुए वेबसाइट पर इसको लिस्ट में जोड दिया है। माइक्रोमैक्स का यह नया स्मार्टफोन बोल्ट सीरिज में लॉन्च होगा। इस नए स्मार्टफोन का नाम बोल्ट क्यू 338 है।

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रॉयड के 5.1 लॉलीपाप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें कंपनी 5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन दे रही है। बोल्ट क्यू 338 में 1 जीबी रैम लगी है और इसकी इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जिसको आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से बढाकर 32 जीबी तक कर सकते हैं।

सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 5 मैगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है और 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा है। अच्छे बैट्रीबेकअप के लिए कंपनी ने इसमें 2000 एमएच की बैट्री लगाई है। फिलहाल कंपनी ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह फोन कब से मिलेगा और इसकी कीमत क्या होगी।