businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मर्सडीज बेंज 2016 से 15 में 15 नीति का फायदा उठाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mercedes Benz in 2016, 15 of the 15 policy will take advantageचैन्नई। लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने शुक्रवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि उसे 15 में 15 नीति का लाभ मिलेगा। 15 में 15 नीति का मतलब है 2015 में 15 नए मॉडल और 15 नए आउटलेट। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोनाल्ड एस फोल्जर ने कहा कि विभिन्न मूल्य वर्गो के लिए एक नए मॉडल लांच करने का मतलब यह नहीं है कि कार की ब्रांड इç`टी कमजोर हो जाएगी। 15 मॉडल्स मे से 13 मॉडल्स लॉन्च किए जा चुके हैं।

13वां मॉडल एसयूवी जीएलई के लॉन्चिंग के दौरान फोल्जर ने संवाददाताओं से कहा, ""15 उत्पादों के फायदे अगले साल के बाद आपको दिखने लगेंगे।"" उन्होने कहा, ""2015 में नए मॉडल्स की लॉन्चिंग से भले ही सेल्स ब़ड गई हो लेकिन ये मॉडल्स अगले साल के बाद ही दिखने को मिलेंगे।"" फोल्जर ने कहा, ""कंपनी को अपने 80 तक आउटलेट बढ़ाने होंगे जिससे उपभोक्ताओं को उत्पाद खरीदने में आसानी हो।""