श्याओमी को कडी टक्कर देगा मेजू का ये स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | 

नई दिल्ली। श्योओमी के बाद अब एक और चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड मेजु अपने एम1 नोट स्मार्टफोन के साथ भारतीय बाजार में आने को तैयार है। यह स्मार्टफोन 20 मई को दोपहर 2 बजे से अमेजन इंडिया में एक्सक्लूसिव रूप से 11,999 रूपए में ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा।
मेजु ओपन सेल के पार्ट के रूप में स्मार्टफोन ऑफर करेगा और उसके लिए किसी भी प्री- रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। यह फोन चीन में 999सीएनवाई (10,000 रूपए ) के शुरूआती मूल्य के साथ लॉन्च हुआ था। मेजु ने चीन में एम वन नोट को दिसम्बर में लॉन्च किया था। यह फैबलेट 5.5 इंच के फुल एचडी (1080&1920)डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 1.7जीएस5ऑक्टाकोर का मीडियाटेक एमटी6752 64 बिट प्रोसेसर है ।
इसकी रैम 2जीबी है और स्टोरेज वेरियंट 16जीबी है। यह स्मार्टफोन माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता और इसका बैटरी बैकअप 3140 एमएएच है। मेजु एम वन नोट ड्यूल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 एमपी का बैक कैमरा सपोर्ट करता है और 5 एमपी फ्रंट कैमरा। फोन ऎंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में सभी बडे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ एफडीडी-एलटीई को भी सपोर्ट करते हैं। वाइट और ब्लू दोनों ही रंगों में यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। यह फोन लुक में ऎपल आईफोन 5सी की तरह है।