भारत में विस्तार करेगा मीनहार्ट ग्रूप
Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | 

सिंगापुर। भारत में आधारभूत अवसंरचना विकास पर सरकार के जोर को देखते हुए सिंगापुर का मीनहार्ट इंटरनेशनल समूह भारत में अपने कारोबार का विस्तार कर रहा है और उसने अपनी परियोजनाओं की संख्या दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है।
मीनहार्ट के कायकारी अध्यक्ष शहजाद नसीम ने कहा, "हम भारत के बारे में बहुत आशावादी है और अपेक्षाकृत अधिक बुनियादी ढांचा परियोजनाएं मिलने की उम्मीद में दो और कार्यालय स्थापित करेंगे। मीनहार्ट अपनी परिचालन क्षमता भी दोगुनी करेगा।
मौजूदा चेन्नई और दिल्ली कार्यालय के अलावा अगले दो से तीन महीने में मुंबई और आंध्र प्रदेश में एक-एक नए कार्यालय खोलेगा।" उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि अगले दो तीन साल में हमारी परियोजनाओं की संख्या दोगुनी हो जाएगी क्योंकि देश की निर्माण गतिविधियों में तेजी से बढोतरी होगी।"
(IANS)