अब मारूति स्विफ्ट डिजायर ऑटो गियर शिफ्ट के साथ
Source : business.khaskhabar.com | Jan 07, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी सबसे चर्चित कार स्विफ्ट डिजायर को एक नए फीचर के साथ बाजार में उतारी है। मारूति ने अपनी स्विफ्ट डिजायर को को ऑटो गियर शिफ्ट के साथ पेश किया है। कंपनी का कहना है कि ऑटो गियर शिफ्ट एक टू-पेडल टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से ग्राहकों को सिटी ड्राइव में कंफर्ट और सुविधा देता है। कंपनी ने कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है और ना ही इसके माइलेज पर कोई फर्क पडेगा।
नई ऑटो गियर शिफ्ट डिजायर में पहले वाला इंजन यानी 1.3-लीटरडीडीआईएस डीजल इंजन ही लगा है। गौरतलब है कि इससे पहले मारूति सुजुकी सेलेरिओ, आल्टो के 10 और वैगन आर को भी इस फीचर के साथ पेश कर चुकी है। नई ऑटो गियर शिफ्ट स्विफ्ट डिजायर की कीमत दिल्ली में एक्स शोरूम 8.39 लाख रूपये रखी गई है।