दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस हो सकती है 7सीटर वेगन आर
Source : business.khaskhabar.com | Jan 04, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की नई 7 सीटर वेगन आर कार दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 मेंशोकेस हो सकती है। गौरतलब है कि मीडिया में चर्चा थी कि मारूति 7सीटर वेगन आर कार पर काम कर रही है। ज्ञातव्य है कि इस कार के प्री-प्रोडक्शन प्रोटोटाइप वर्जन की झलक 2013 में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो के दौरान देखने को मिली थी। बताया जा रहा है कि 7 सीटर वेगन आर दिखने में पुरानी वेगन आर से अलग हो सकती है। कंपनी इसके एक्सटीरियर में कुछ नए फीचर्स भी जोड सकती है। अभी इसके इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खबरों के अनुसार इममें कंपनी 1.2-लीटर के सीरीज पेट्रोल और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन लगा सकती है। साथ ही मारूति की नई वेगन आर 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। खबर यह भी है कि कंपनी इसका ऑटोमेटिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।