businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारुति सुजुकी ने पुर्जों की आपूर्ति अवरुद्ध होने पर उत्पादन रोका

Source : business.khaskhabar.com | May 30, 2016 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki suspends production over component supplies 40681नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि उसने पुर्जों की आपूर्ति अवरुद्ध होने के कारण अपने मनेसर और गुडग़ांव संयंत्र में कारों का उत्पादन रोक दिया है।

कंपनी ने कहा कि रविवार को उसकी आपूर्तिकर्ता कंपनी सुब्रोस के उत्पादन संयंत्र में आग लगने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो गई है।

कंपनी ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमारी आपूर्तिकर्ता सुब्रोस लिमिटेड के मनेसर संयंत्र में रविवार (29 मई) आग लगने की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण संयंत्र से पुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हो गई है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘परिणामस्वरूप, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड को अपने मनेसर और गुडग़ांव संयंत्र में तात्कालिक रूप से कारों का निर्माण सोमवार (30 मई) को दोपहर के बाद से रोकना होगा।’’

बयान के मुताबिक सुब्रोस और मारुति सुजुकी संयुक्त रूप से आग के कारण आवश्यक उपकरणों को हुए नुकसान के स्तर का जायजा ले रही हैं।

बयान में कहा गया है, ‘‘हम अन्य संयंत्रों से पुर्जों की आपूर्ति शुरू करने के उपलब्ध विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं। पुर्जे जितनी जल्दी उपलब्ध होने लगेंगे, उतनी जल्दी उत्पादन चालू कर दिया जाएगा।’’(आईएएनएस)