businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी की बिक्री 2.6 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Maruti Suzuki sales down 2.6 percentमुंबई। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने सोमवार को कहा कि जनवरी 2016 में उसकी कुल बिक्री साल-दर-साल आधार पर 2.6 फीसदी घट गई। आलोच्य महीने में कंपनी ने 1,13,606 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,16,606 कारें बेची थी। घरेलू बाजार में बिक्री हालांकि 0.8 फीसदी बढ़कर 1,06,383 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,05,559 थी। निर्यात इस दौरान 34.6 फीसदी घटकर 7,223 कारों का हुआ।

एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 11,047 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 1.4 फीसदी घटकर 87,757 कारों की हुई, जो एक साल पहले 89,014 थी। जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 26.2 फीसदी बढ़कर 8,114 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 6,432 थी। ओमAी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 3.9 फीसदी बढ़कर 10,512 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 10,113 थी।