मारूति ने जारी किया अपनी आगामी कार का स्कैच
Source : business.khaskhabar.com | Jan 08, 2016 | 

नई दिल्ली। देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने अपनी आगामी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का स्कैच जारी कर दिया है। मारूति ने अपनी आगामी विटारा ब्रिजा का स्कैच गुरूवार को जारी किया है। खबर है कि इस कार को कंपनी आगामी दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में शोकेस करेगी। चर्चा है कि इस कार को ऑटो एक्सपो के बाद जल्द ही लॉन्च कर दिया जाएगा।
कंपनी ने कार का जो स्कैच जारी किया है उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मारूति अपनी इस कार का ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा होगा और इसमें स्कवायर व्हील आर्च भी होंगे। इस स्कैच में कार के हेडलैंप, टेललैंप और साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है। फिहलाल गाडी के फीचर्स और इंजन के बारे में खुलासा नहीं किया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मारूति की इस कार की कीमत 8 लाख से 11 लाख रूपये के बीच रखी जा सकती है।