मारूति सुजुकी की बिक्री 3.7 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2015 | 

मुंबई। देश की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी ने गुरूवार को कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 3.7 फीसदी बढ़ी। आलोच्य महीने में कंपनी ने 1,13,759 कारें बेचीं, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 1,09,742 कारें बेची थी। घरेलू बाजार में बिक्री 6.8 फीसदी बढ़कर 1,06,083 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 99,290 थी।
निर्यात इस दौरान हालांकि 26.6 फीसदी गिरावट के साथ 7,676 कारों का हुआ। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 10,452 थी। आलोच्य महीने में अल्टो, वैगनआर, स्विफ्ट, रिट्ज, सिलेरियो, डिजायर, डिजायर टूर, एसएक्स4 और सियाज मॉडलों वाली यात्री कार खंड में बिक्री 7.9 फीसदी बढ़कर 87,916 कारों की हुई, जो एक साल पहले 81,447 थी।
जिप्सी, एर्टिगा और एस-क्रॉस मॉडलों वाले उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 5.9 फीसदी बढ़कर 6,331 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 5,980 थी। ओमAी और इको मॉडल वाले वैन खंड में बिक्री 0.2 फीसदी घटकर 11,836 कारों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 11,863 थी।
(आईएएनएस)