businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti October sales dip 1.1 per cent to 1,03973 unitsनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार विनिर्माता मारूति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री अक्टूबर में 1.1 प्रतिशत घटकर 1,03,973 इकाई रही, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,05,087 इकाई थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में इसकी बिक्री अक्टूबर माह में एक प्रतिशत बढकर 97,069 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2013 में 96,062 इकाई थी। मारूति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि एम-800, आल्टो, ए-स्टार और वैगनआर समेत मिनी खंड की बिक्री 9.2 प्रतिशत घटकर 35,753 इकाई रह गई जो पिछले साल की इसी तिमाही में 39,379 इकाई थी।

कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर समेत कॉम्पैक्ट खंड की बिक्री 3.5 प्रतिशत घटकर 37,083 इकाई रह गई थी जो पिछले साल की इसी तिमाही 38,410 इकाई थी। मारूति ने कहा कि उसकी कॉम्पैक्ट सीडान डिजायर टुअर की बिक्री अक्टूबर के दौरान 42.4 प्रतिशत बढकर 1,408 इकाई हो गई जो अक्टूबर 2013 में 989 इकाई थी।

अक्टूबर में पेश कंपनी की मध्यम आकार की सीडान सियाज की बिक्री 6,345 इकाई रही। इस महीने मंहगी कार किजाशी की बिक्री का कोई आंकडा नहीं पेश किया। जिप्सी, ग्रांड वितारा एवं अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस साल अक्टूबर में 16.7 प्रतिशत घटकर 6,027 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने 7,236 इकाई थी। वाहनों ओम्नी एवं ईको-की बिक्री इस साल अक्टूबर में 6.8 प्रतिशत बढकर 10,453 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,786 इकाई थी। इस महीने निर्यात 23.5 प्रतिशत घटकर 6,904 इकाई रहा जो पिछले साल के इसी माह 9,025 इकाई था।