businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"दुनिया का सबसे बडा लोक निर्माण कार्यक्रम है मनरेगा"

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Manrega Declared as worlds biggest program, must read वाशिंगटन। विश्व बैंक का कहना है कि भारत के ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना कार्य्रकम (मनरेगा) को दुनिया का सबसे बडा लोक निर्माण कार्य्रकम आंका गया है। यह कार्य्रकम देश की लगभग 15 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक सुरक्षा दायरा उपलब्ध कराता है। विश्व बैंक ग्रूप ने अपनी रपट " द स्टेट ऑफ सोशल सेफ्टी नेट्स 2015" में यह निष्कर्ष निकाला है।

इसके अनुसार भारत मध्य आय वाले उन पांच देशों में शामिल है जो कि दुनिया के सबसे बडे सामाजिक सुरक्षा कार्य्रकम चला रहे हैं। इसके अनुसार," दुनिया के सभी पांच सबसे बडे सामाजिक सुरक्षा दायरा कार्य्रकम मध्य आय वर्ग वाले देशों (चीन, भारत, दक्षिण अफ्रीका व इथोपिया) में चल रहे हैं जो कि 52.6 करोड लोगों तक पहुंचते हैं।" इसके अनुसार लोक निर्माण कार्य्रकम के लिए शीर्ष सम्मान मनेरगा को जाता है जो कि देश की जनसंख्या के 15 प्रतिशत हिस्से या 18.2 करोड लोगों को लाभान्वित करता है। वहीं भारत के मध्याह्न भोजन योजना को सबसे बडा स्कूल भोजन कार्यक्रम माना गया है।