businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 21 फीसदी बढ़ी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mahindra and Mahindra sales grew by 21 percentमुंबई। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को कहा कि नवंबर महीने में उसकी बिक्री साल-दर-साल आधार पर 21 फीसदी बढ़ी है। आलोच्य महीने में कंपनी ने 41,590 वाहन बेचे, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 34,292 वाहन बेचे थे। घरेलू बाजार में बिक्री 23 फीसदी बढ़कर 39,383 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 32,100 थी। निर्यात इस दौरान हालांकि एक फीसदी बढ़कर 2,207 वाहनों का हुआ।

एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 2,192 थी। आलोच्य महीने यात्री वाहन खंड में बिक्री 36 फीसदी बढ़कर 19,662 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले 14,473 थी। उपयोगिता वाहन खंड में बिक्री 37 फीसदी बढ़कर 18,686 वाहनों की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 13,613 थी। वाणिज्य वाहन खंड में बिक्री 17 फीसदी बढ़कर 14,801 वाहनों की रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 12,622 थी।

तिपहिया वाहन खंड में हालांकि बिक्री दो फीदसी घट कर 4,920 रही, जो एक साल पहले 5,005 थी। कंपनी के बयान के मुताबिक, अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (वाहन) प्रवीण शाह ने कहा, ""वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को तेजी से लागू करने का भारतीय वाहन उद्योग की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ेगी।""