टेक महिन्द्रा के रोजगार दिलाने वाले कॉर्ड लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 |
कोलकाता। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा ने पश्चिम बंगाल में सरल रोजगार कार्ड पेश किए जाने की घोषणा कर दी। कंपनी का मकसद इसके जरिए करीब 4,000 रोजगार के साथ नौकरी तलाशने वाले तथा नौकरी देने वालों को जोडना है। टेक महिंद्रा के प्रमुख (मोबिलिटी कारोबारी) जगदीश मित्रा ने यहां कहा कि सरल रोजगार कार्ड नौकरी तलाशने वाले को देश में कहीं भी मुख्यधारा के नियोक्तयाओं से मोबाइल के जरिए उनकी अपनी भाषा में जुडने में मदद करता है उन्होंने कहा, फिलहाल क्षेत्र में 4,000 नौकरियां हैं जो साल के अंत तक बढकर 15,000 हो जाएंगी। नौकरी तलाशने वाला व्यक्ति अब 50 रूपए में सरल रोजगार कार्ड खरीदकर अपनी पंसद के भाषा में कॉल कर पंजीकरण करा सकते हैं। मित्रा ने कहा कि कंपनी काल सेंटर के जरिए नौकरी तलाशने वालों को संभावित नियोक्ताओं से जोडने में मदद करेगी। साथ ही लघु एवं मझोले उद्यम या उद्यमी वॉयस कॉल के जरिए उन तक पहुंच सकते हैं।