मैगी पर रोक लगने के बाद नूडल्स की बिक्री 90 फीसदी घटी
Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2015 | 

नई दिल्ली। मैगी पर प्रतिबंध लगने के बाद एक महीने में भारत में इंस्टैंट नूडल्स की बिक्री 90 प्रतिशत तक घटकर महज 30 करोड रूपए रह गई है जो एक महीने पहले 350 करोड रूपए थी। उद्योग मंडल एसोचैम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कुछ वगोंü का भविष्य अधर में लटकने के साथ खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में लगी कंपनियों को चिंता है कि इस घटनाक्रम का उनकी कुल निवेश योजनाओं पर असर पड सकत है, जबकि कंपनियों को सुरक्षा निरीक्षकों से उत्पीडन का सामना करना पड रहा है। अधिकारी ने कहा, "पिछले एक महीने में इंस्टैंट नूडल्स वर्ग की बिक्री घटकर करीब 30 करोड रूपए रह गई है। मैगी पर प्रतिबंध से पहले यह वर्ग करीब 4,200 करोड रूपए सालाने का था।"