एमवी अगस्ता की नई बाइक भारत में लॉन्च
Source : business.khaskhabar.com | Jan 09, 2016 | 

नई दिल्ली। एमवी अगस्ता ने भारत में अपनी 2016 ब्रुटेल 1090 बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक में कंपनी ने स्कलप्टेड फ्यूल टैंक, सिंगल साइडेड स्विंगार्म व एक्सपोज्ड फ्रेम ब्रुटेल 1090 को एक एक्जॉटिक स्ट्रीटफाइटर का डिस्टिंक्ट लुक देते हैं। ब्रुटेल 1090 एमवी अगस्ता लोंगर स्ट्रोक के साथ एफ4 के इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन के रिवाइज्ड वर्जन से पॉवर्ड है। इस बाइक में 1078 सीसी इंजन दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा है।
एमवी अगस्ता ब्रुटेल 1090 को इटली से इंपोर्ट किया जाएगा। यह दो रंगों ब्लैक व व्हाइट में उपलब्ध होगी। पहले 10 उपभोक्ताओं के लिए अगस्ता बुकिंग के 20 दिन के अंदर ब्रुटेल 1090 मोटरसाइकिल की डिलिवरी का ऑफर दे रही है। इसकी पुणे में एक्स शोरूम कीमत 19.3 लाख रूपए है। गौरतलब है कि एमवी अगस्ता का भारत में अभी तक कोई शोरूम नहीं है, ऎसे में उपभोक्ता इस मोटरसाइकिल को या तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या कंपनी के चिंचवाड (पुणे) स्थित हैड ऑफिस में जाकर बुक करा सकते हैं।