एमटीएनएल जल्द ही लाएगी फ्री रोमिंग योजना
Source : business.khaskhabar.com | Nov 15, 2015 | 

नई दिल्ली। दिल्ली,मुंबई में सेवा मुहैया कराने वाली सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल जल्द ही मुफ्त रोमिंग योजना की पेशकश करेगी जिसके तहत उपभोक्ताओं को देश भर में यात्रा के दौरान कॉल सुनने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा।
बीएसएनएल की ऎसी योजना पहले से काम कर रही है। फिलहाल एमटीएनएल उपभोक्ताओं को दिल्ली और मुंबई से बाहर जाने पर आने वाली कॉल के लिए रोमिंग शुल्क अदा करना होता है। एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एनके यादव ने कहा कि योजना की घोषणा की तारीख तय की जा रही है।
सरकार ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के तहत धीरे-धीरे को रोमिंग मुफ्त करने का लक्ष्य रखा गया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जु़डी सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सांसदों को बताया कि एमटीएनएल जल्द ही मुफ्त रोमिंग सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है।