businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एमटीएनएल को अगले वित्त वर्ष में लाभ संभव : प्रसाद

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 MTNL likely to make profit next fiscal: Prasad मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल अगले वर्ष लाभ में आ सकती है। यह बात रविवार को केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कही। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ""एमटीएनएल को 2014 में 2,900 करो़ड रूपये का घाटा हुआ।

आज उसका संचालन घाटा एक साल में 140 करो़ड रूपये से घटकर 70 करो़ड रूपये रह गया है।"" उन्होंने कहा, ""एमटीएनएल ने मुझसे वादा किया है कि वीएसएनएल की तरह वह भी 2016-17 में लाभ में आ जाएगी।"" उन्होंने कहा कि उनके प्रभार संभालते वक्त वीएसएनएल 8,000 करो़ड रूपये के घाटे में थी। उन्होंने कहा, ""इस साल हालांकि कंपनी ने 672 करो़ड रूपये का संचालन लाभ दर्ज किया है।""