एमएसईआई 118 करोड रूपए जुटाएगा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 06, 2015 | 

नई दिल्ली। मेट्रोपोलिटिन स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एमएसईआई) की मौजूदा शेयरधारकों को राइट्स निर्गम के जरिए 118 करोड रूपए जुटाने की योजना है। कंपनी को पहले एमसीएक्स-एसएक्स के नाम से जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि कंपनी की पहले 200 करोड रूपए जुटाने की योजना थी लेकिन 2014 में वह सिर्फ 6.85 करोड रूपए ही जुटा पाई। यह निर्गम 9 जून को खुलकर 8 जुलाई को बंद होगा।