एमसीए सूखा राहत कोष में करेगा 1 करोड रूपए दान
Source : business.khaskhabar.com | Oct 18, 2015 | 

मुम्बई। मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने रविवार को कहा कि वह राज्य में सूखा प्रभावित किसानों की मदद के लिए राजकीय कोष में एक करो़ड रूपये का दान करेगा।
एमसीए उपाध्यक्ष आशीष सेलार ने कहा कि 25 अक्टूबर को भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच वानखे़डे स्टेडियम में होने वाले पांचवें एकदिवसीय मुकाबले के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस को चेक प्रदान किया जाएगा। महाराष्ट्र लगातार दूसरे साल सूखे से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री फणनवीस पांचवां एकदिवसीय मैच देखने आएंगे।
भारतीय जनता पार्टी के राज्य प्रमुख सेलार इसी दौरान मुख्यमंत्री को चेक प्रदान करेंगे। सेलार ने यह भी कहा कि पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए टिकटों की कीमत घटाई गई है। यह दर्शकों को ध्यान में रखकर किया गया है।