businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई के सेंसेक्स मे टाटा पावर की जगह लेगी ल्यूपिन

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Lupin to replace Tata Power on Sensex from tomorrowनई दिल्ली। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में सोमवार से औषधि बनाने वाली कंपनी ल्यूपिन निजी क्षेत्र की बिजली कंपनी टाटा पावर का स्थान लेगी। बीएसई की तरफ से 22 मई को हुई घोषणा के बाद से टाटा पावर का शेयर करीब 5 प्रतिशत नीचे आया जबकि ल्यूपिन 4.6 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके अलावा अन्य सूचकांक में भी कुछ बदलाव होंगे। इसमें अदाणी पावर एस एंड पी बीएसई 100 सूचकांक से हट जाएगी। बीएसई-100 देश में 100 शीर्ष सूचीबद्ध कंपनियों का सूचकांक है। इसमें जहां एक तरफ अरविंदो फार्मा और टाटा मोटर्स शामिल होंगे वहीं बीएसई-200 में पांच नई इकाइयां अजंता फार्मा, सुजलॉन एनर्जी, दीवान हाउसिंग, एनसीसी इंडिया व टाटा मोटर्स जुडेंगी। बीएसई-100 से जो कंपनियां हटेंगी उनमें सनोफी इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, एम्टेक आटो और जयप्रपकाश पावर शामिल हैं। बीएसई के बयान के अनुसार बीएसई सूचकांकों का पुनर्गठन 22 जून से प्रभावी होगा।