लोगों की पसंद बनी कम प्रीमियम वाली बीमा पॉलिसी
Source : business.khaskhabar.com | Aug 09, 2015 | 

नई दिल्ली। देश में बढती महंगाई व खर्चो से आमजन परेशान हैं लेकिन जानमाल की सुरक्षा व बचत के लिए बीमा पॉलिसी करना भी जरूरी है ऎसे में देश में आमजन का रूख अब ब़डी प्रीमियम वाले विकल्पों से दूर हो रहा है अब वे कम प्रिमीयम पॉलिसी वाले विकल्पों को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। यह बात सर्वे में सामने आई है। सर्वे के अनुसार उनका औसत प्रीमियम राशि 20.47 प्रतिशत घटकर पिछले साल के प्रति व्यक्ति 20122 रूपये के मुकाबले 16004 रूपये प्रति व्यक्ति रह गयी है।
बीमा क्षेत्र की नियामक संस्था भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) द्वारा जारी पहले साल के प्रीमियम के आंक़डों के अनुसार, पिछले साल 30 जून तक गैर-एकल प्रीमियम वाले व्यक्तिगत बीमा कराने वाले कुल 3484123 लोगों ने 7010.84 करो़ड रूपये का प्रीमियम जमा कराया था जबकि इस साल जून के अंत तक इस श्रेणी में 4359698 लोगों ने 6977.12 करो़ड रूपये का प्रीमियम जमा कराया है।
गैर-एकल प्रीमियम वाले बीमा कम आमदनी वाले आम लोगों की पसंद हैं जो हर तिमाही, छमाही या सालाना प्रीमियम तो दे सकते हैं, लेकिन एकमुश्त राशि जमा नहीं करा सकते। इरडा-आई द्वारा जारी आंक़डे के अनुसार आलोच्य अवधि में व्यक्तिगत बीमाओं की कुल संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है और यह पिछले साल के 3810333 से बढ़कर 4637006 पर पहुंच गया है।
हालांकि, इस दौरान इसकी कुल प्रीमियम राशि में गिरावट आयी है। एकल तथा गैर-एकल प्रीमियम श्रेणी में व्यक्तिगत बीमाओं का सम्मिलित प्रीमियम 10087.2 करो़ड रूपये से कम होकर 9288.83 करो़ड रूपये रह गया है। नियामक के आंक़डे के अनुसार, इस साल जून तक करीब तीन करो़ड 60 लाख लोगों के लिए कुल 7327 सामूहिक बीमा कराये गये और 14279.32 करो़ड रूपये का प्रीमियम जमा किया गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में दो करो़ड 64 लाख लोगों के लिए 9214 सामूहिक बीमा कराये गये थे और इसकी कुल प्रीमियम राशि 9612.07 करो़ड रूपये रही।