लॉयड्स का शुद्ध लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | 

लंदन। लॉयड्स ऑफ लंदन का शुद्ध लाभ 2015 की प्रथम छमाही में घटकर 1.19 अरब पाउंड रहा, जो एक साल पहले की समान छमाही में 1.65 अरब पाउंड था।बीमा और पुनर्बीमा बाजार में कठिन कारोबारी स्थिति की पृष्ठभूमि में शुद्ध लाभ में गिरावट रही है। इस बाजार में कम ब्याज दर के कारण निवेश पर रिटर्न कम रहा है और पूरी दुनिया में बीमा प्रीमियम में प्रतियोगिता में वृद्धि हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरूवार को लॉयड्स के अध्यक्ष जॉन नेल्सन ने कहा, ""हमें दो चीजों का सामना करना प़डा है- एक तो बीमा और पुनर्बीमा बाजार में अत्यधिक प्रतियोगिता है। दूसरा, प्रथम छमाही में हमें अत्यधिक कठिन निवेश स्थिति का सामना करना प़डा, जिसने इस बाजार में हमारे लाभ में सर्वाधिक सेंध लगाई।""