businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आभूषण निर्माताओं की मांग कम होने से 27 हजार से नीचे आया सोना

Source : business.khaskhabar.com | Jun 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Less demand of Jewel producer decrease Gold From 27000, must Read   नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक रूख के बीच आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के चलते समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे सप्ताह सोने के भाव गिरकर 27 हजार के स्तर से नीचे 26 ,950 रूपए प्रति दस ग्राम पर चले गए । वैश्विक बाजार में सोने के भाव गिरकर 11 सप्ताह के निचले स्तर पर चले गए। इस बीच शादी-विवाह का सीजन समाप्त होने के कारण हाजिर बाजार में आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से भी गिरावट को बल मिला।

बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक बाजार में कमजोर रूख और आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई । घरेलू बाजार का रूख तय करने वाले बाजार न्यूयार्क में सोने के भाव गिरकर 1168.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी के भाव 15.98 डॉलर प्रति औंस रह गए। इस बीच सरकार ने सोने का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 385 डालर प्रति दस ग्राम और चांदी का आयात शुल्क मूल्य घटाकर 544 डालर प्रति किलो कर दिया है । दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव Rमश: 27 ,225 रूपए और 27,075 रूपए प्रति दस ग्राम कमजोर खुले। विदेशों में कमजोर रूख के चलते इसके भाव अंत में 380 रूपए की गिरावट के साथ छह सप्ताह के निचले स्तर पर Rमश: 26 ,950 रूपए और 26 ,800 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।

गिन्नी के भाव 100 रूपए टूट कर 23,600 रूपए प्रति आठ ग्राम बंद हुए । खरीदारी और बिकवाली के बीच चांदी तैयार के भाव 1225 रूपए की गिरावट के साथ 37,350 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1340 रूपए की हानि के साथ 37,010 रूपए किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 2000 रूपए की गिरावट के साथ 54 ,000 : 55 ,000 रूपए प्रति सैंकडा बंद हुए।