businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

लेनोवो चेन्नई में फ्लेक्स्ट्रॉनिक्स के साथ फोन बनाएगी

Source : business.khaskhabar.com | Aug 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Lenovo to make phones in Chennai with Flextronicsनई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी वैश्विक साझेदार फ्लेक्स्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर चेन्नई के अपने संयंत्र में स्मार्टफोन का विनिर्माण करेगी। लेनोवो ने गत वर्ष गूगल से मोटोरोला का अधिग्रहण किया था। कंपनी पुडुचेरी के निकट अपने संयंत्र में अपने सभी लैपटॉप का निर्माण करती है। नए संयंत्र में उत्पाद परीक्षण प्रयोगशाला और गुणवत्ता परीक्षण इकाई भी होगी। इस संयंत्र में 1,500 कर्मचारी काम करेंगे और लेनोवो तथा मोटोरोला के स्मार्टफोनों के लिए अलग-अलग निर्माण सुविधाएं होंगी। मोटोरोला मोबिलिटी के अध्यक्ष चेन शुदोंग ने कहा, ""नए संयंत्र में कंपनी मोटो ई और लेनोवो के3 नोट का निर्माण करेगी।""