लेनोवो ने उतारा 16 जीबी इंटरनल मेमोरी वाला 4जी स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | 

चाइनीज कंपनी लेनोवो जल्द ही अपना नया 4जी स्मार्टफोन लेनोवो ए6000 प्लस भारत में लॉन्च किया है। लेनेवो के नए स्मार्टफोन ए6000 प्लस की कीमत कुल 7499 रूपये है।
शुक्रवार को लॉन्च हुए इस फोन की पहली ऑनलाइन बिक्री 28 अप्रैल से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू होगी। डुअल सिम सपोर्ट वाले लेनेवो ए6000 प्लस के ज्यादातर फीचर ए6000 जैसे ही हैं, लेकिन इसकी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज ज्यादा है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मेमोरी है, जबकि ए6000 में एक जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी है।
लेनोवो ए6000 प्लस के फीचर
डिस्पले - 5 इंच (720&1280)
ओएस- एंड्रॉयड 4.4.4 (किटकैट)
चिपसेट - Qualcomm MSM916 Snapdragon 410
प्रोसेसर - Quad-core 1.2 GH5
मेमोरी- 16 जीबी इंटरनल रैम: 2 जीबी
कैमरा- 8 एमपी रीयर, ऑटो फ्लैश, 2 एमपी फ्रंट
बैट्री - 2300 एमएएच